"IIP DATA INDICATING BEAR MARKET ?"

फरवरी में भी औद्योगिक उत्पादन की हालत रही पस्त

औद्योगिक उत्पादन का सूचकांक (आईआईपी) फरवरी में गिरकर 1.2 फीसदी रह चुका है। पिछले साल अप्रैल में आईआईपी में 9.5 फीसदी की रफ्तार से इजाफा हुआ था।

आईआईपी में अहम स्थान रखने वाले विनिर्माण और खनन, दोनों सेक्टर को इस बार नकारात्मक विकास दर से दो-चार होना पड़ा है। विनिर्माण सेक्टर में विकास दर सिमटकर 1.4 फीसदी तक रह गई, जबकि पिछले साल फरवरी में इस सेक्टर में 9.6 फीसदी की विकास रही थी।

दूसरी तरफ खनन सेक्टर की विकास दर भी सिमटकर 1.6 फीसदी रही। फरवरी, 2008 में इस सेक्टर की विकास दर 8 फीसदी रही थी। इस बार सिर्फ बिजली उत्पादन में इजाफा हुआ है, वह भी सिर्फ 0.7 फीसदी का।

पिछले साल के फरवरी महीने में इस सेक्टर में 9.8 फीसदी की विकास दर दर्ज की गई थी। पिछले वित्त वर्ष के अप्रैल-फरवरी के बीच में आईआईपी में 2.8 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है, जबकि वित्त वर्ष 2007-08 में आईआईपी में 8.8 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ था।

No comments:

Disclaimer: "It is assuming that all Traders and/or Investors are well known of the fact that Investment are subject to market risk and no responsibility will be taken either by the author or writer of the blog content whether direct, implied or consequential for any losses or profits that may occur as a result of trading with the calls provided in this blog.."