Pages

सहारा का जेट पर आरोप मांगे 2000 करोड़ रु

सहारा कमर्शियल कॉर्पोरेशन ने जेट एयरवेज के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय में अर्जी दायर करते हुए कहा कि जेट ने उसके साथ किए गए अधिग्रहण सौदे की शर्तों का उल्लंघन किया है।

सहारा ने कहा कि जेट पर उसका 2,000 करोड़ रुपये बनता है, जबकि पहले दोनों में दोबारा हुई बातचीत के आधार पर 1,450 करोड़ रुपये पर सहमति हुई थी। जेट ने सहारा के दावे का जवाब देने के लिए 4 दिन का वक्त मांगा।

जेट ने अप्रैल 2007 में सहारा समूह से 1,450 करोड़ रुपये में सहारा इंडिया एयरलाइंस खरीदा था। नरेश गोयल के नेतृत्व वाली कंपनी जेट ने 900 करोड़ रुपये अदा किए थे और शेष राशि वह चार किस्तों में अदा करने वाली है। सहारा की याचिका के मुताबिक जेट ने शर्त के अनुसार भुगतान नहीं किया, जिसके कारण उसे 2,000 करोड़ अदा करने चाहिए।...

No comments:

Post a Comment